पुलवामा में आतंकियों से सुरक्षा बल की मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
पुलवामा में आतंकियों से सुरक्षा बल की मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Share:

श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ बुधवार की मध्यरात्रि में हुई थी इसके बाद गुरूवार को भी मुठभेड़ जारी रही। बताया जा रहा है कि आतंकी 2 मकानों में छुप गए हैं जिसके कारण आॅपरेशन में काफी देर लग रही है। इस कार्रवाई में 2 आतंकियों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि क्षेत्र में कुछ आतंकी और मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार अवंतिपुरा के पडगामपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद रात्रि में करीब ढाई बजे ही सुरक्षा अलर्ट कर दिया गया था।

इस दौरान सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया गया था। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकियों ने सुरक्षा बल पर तड़के करीब साढ़े चार बजे हमला किया। सुरक्षा बल ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की बात कही थी लेकिन आतंकियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया। आतंकियों के हमले को लेकर बनिहाल से श्रीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन रोक दी गई है।

सुरक्षा बल स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। संभावना जताई गई है कि आतंकियों द्वारा रेल सेवा को बाधित किया जा सकता है या फिर इसमें सवार पैसेंजर्स को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। जब सुरक्षा बल मुठभेड़ में लगे थे तब कुछ स्थानीय लोग सुरक्षा बल पर ही पथराव करने में लगे थे। ऐसे में जवानों ने इन लोगों को खदेड़ा और स्थिति नियंत्रण में ली।

बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

आतंकी के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, गूंजे भारत विरोधी नारे

बुरहान वानी के इलाके में आतंकी हमला, सेना ने मार गिराए 3 आतंकवादी, एक जवान शहीद

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -