पाकिस्तान से उमड़े 150 कावड़ यात्री, हरिद्वार पहुंचकर हुए अभिभूत
पाकिस्तान से उमड़े 150 कावड़ यात्री, हरिद्वार पहुंचकर हुए अभिभूत
Share:

नई दिल्ली : श्रावण मास में बड़े पैमाने पर श्रद्धालु देशभर के ज्योर्तिलिंगों व शिव मंदिरों में पहुंच रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालु कावड़ से तीर्थों के जल से शिव का अभिषेक कर रहे हैं। ऐसे में करीब 150 शिवभक्तों का जत्था पाकिस्तान के लाहौर व कराची से पहुंचा। श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार में स्नान किया गया और शिव का अभिषेक किया गया।

पाकिस्तान से पहुंची प्रियंका कुकरेजा ने इस दौरान कहा कि उन्होंने यहां पर आने का काफी इंतजार भी किया। उन्होंने कहा कि वे यहां आकर खुश हैं। उनका कहना था कि वे प्रयास करेंगी कि वे प्रतिवर्ष यहां पर आऐं। इस दौरान हिंदू परिवारों ने काफी समय का इंतजार किया।

उनका कहना था कि यहां आने के लिए जब भी आवेदन किया जाता तो आवेदन स्वीकृत नहीं होता था। अब आए हैं तो चार धाम की यात्रा भी करके जाएंगे। इतने बड़े पैमाने पर शिव-भक्त पाकिस्तान से पहुंचे। ऐसे में लोगों की सुरक्षा हेतु राज्य पुलिस की तैनाती की गई। यहां पहुंचे कावड़ यात्रियों को बहुत अच्छा लगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -