पाक में नाबालिग हिन्दू की यौन शोषण के बाद हत्या

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 11 साल के एक हिन्दू नाबालिग की यौन उत्पीडन के बाद हत्या कर दी गई. इस घटना की जाँच को लेकर लोगों विरोध प्रदर्शन किया. गत 13 अप्रैल को हैदराबाद के एक क्लब के अंदर बने स्वीमिंग पुल में एक हिन्दू डाक्टर के बेटे का शव मिला था. परिवार का आरोप है कि बच्चे को जानबुझकर स्वीमिंग पुल में फेंक दिया, ताकि यौन उत्पीडन और हत्या पर पर्दा डाला जा सके.

अखबार डान के अनुसार बच्चे के पिता चेतन कुमार ने कहा कि क्लब में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद उनका बेटा एक घंटे से अधिक समय से लापता था.बाद में उनके बेटे का शव स्वीमिंग पुल में तैरता मिला था. उसके चेहरे पर जख्म के निशान थे.

कुमार ने कहा बार-बार कहने के बाद भी क्लब प्रशासन सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सिंध सरकार से हत्या की जांच की जाने की मांग की है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -