MP: RSS से जुड़ी संस्था को मिली 10 हजार स्वायर फुट जमीन, तिलमिलाये दिग्विजय सिंह
MP: RSS से जुड़ी संस्था को मिली 10 हजार स्वायर फुट जमीन, तिलमिलाये दिग्विजय सिंह
Share:

भोपाल: इन दिनों मध्य प्रदेश में एक जमीन के हिस्से को लेकर राजनीति का पारा गर्माया हुआ है। जी दरअसल भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा की दस हजार स्क्वेयर फुट जमीन सरकार की तरफ से आरएसएस से जुड़ी एक संस्था को अलॉट कर दी गई। यह होने के बाद से विरोधी दल सरकार को घेरने का काम कर रही है। जी दरअसल इस जमीन पर पहले अवैध रूप से पार्क बना हुआ था। अब संस्था को जमीन मिलने के बाद यहां से पार्क हटाने का काम आरम्भ हो चुका है।

इसके चलते जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही पार्क को हटाने का काम शुरू हुआ वैसे ही कई कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। वही अब इस मुद्दे पर राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता यहां पहुंचे और उन्होंने जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'यह वहीं जमीन है जिस पर मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर ने पौधारोपण किया था।' इसी के साथ उन्होंने सरकार से सवाल किया कि, 'आखिर ऐसा क्या हो गया जो सरकार ने इस जमीन को आरएसएस की संस्था को दे दिया।'

जी दरअसल संस्था को जमीन मिलने के बाद यहां से पेड़ों को भी काटा जा रहा है। इसी को देखते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेंशा पेड़ पौधे लगाने का नाटक करते हैं। उन्होंने पूर्व में जहां पेड़ लगवाए हैं अब उन्हें ही कटवा रहे हैं।' उनके अलावा गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन ने भी पार्क को हटाने का कड़ा विरोध किया है। जी दरअसल एसोसिएशन का कहना है कि ''जब यहां जनता के साथ साथ सरकार के लोगों ने खुद पौधे लगाए हैं तो फिर पार्क की जमीन को किसी एनजीओ को कैसे सौंप दिया गया।''

OYO होटल में चल रहा था गंदा काम, अचानक पहुंची पुलिस तो हुआ ये हाल

मसूरी जाने वाले 2000 पर्यटको को भेजा गया वापस

विंबलडन फाइनल्स मैच में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा को मिला सम्मान, बताया 'स्पेशल गेस्ट'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -