जवान नहीं कर सकेंगे अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल
जवान नहीं कर सकेंगे अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल
Share:

नई दिल्ली :  अर्द्ध सैनिक बलों के जवान अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल  नहीं कर सकेंगे, क्योंकि गृह मंत्रालय ने इसके लिये प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि यदि किसी जवान को परेशानी या समस्या है तो वह अपनी शिकायत वरिष्ठ अधिकारी से साझा कर सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटो आदि नहीं डाले जा सकेंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों सेना के कुछ जवानों द्वारा शिकायती वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किये गये है। इस मामले को सेना ने भले ही गंभीरता से लिया हो लेकिन गृह मंत्रालय ने अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों से यह साफ कहा है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग बिल्कुल नहीं करें।

इधर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी सेना के जवानों से यह कहा है कि वे अपनी शिकायत या तो सीधे उन्हें बतायें या फिर शिकायत पेटी में समस्या लिखकर डाले। रावत के अनुसार सेना के मुख्यालय पर शिकायत पेटी लगाई जायेगी। सेना प्रमुख ने बताया कि शिकायत पेटी वे स्वयं खोलेंगे तथा मिलने वाली शिकायत पर उचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन उन्होंने दिया है।

आर्मी चीफ ने सैनिकों से कहा: शिकायत मुझे भेजे, सोशल मीडिया से बचे

अच्छा हुआ हमारे बचपन में सोशल मीडिया ट्रोल नही था, नही तो हम भी ऐसे ही होते कुछ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -