रेप वीक्टिम के साथ सेल्फी लेने वाली महिला आयोग सदस्य ने दिया इस्तीफा
रेप वीक्टिम के साथ सेल्फी लेने वाली महिला आयोग सदस्य ने दिया इस्तीफा
Share:

उदयपुर : राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर ने विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राजस्थान राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को सौंप दिया। सौम्या गुर्जर और आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को एक बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फी लेने को लेकर फटकार भी लगाई। इस मामले में दोनों को समन भेजा जा चुका है।

दरअसल राजस्थान में महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और सदस्य सौम्या गुर्जर द्वारा सेल्फी लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य और अध्यक्ष की आलोचना होने लगी। ऐसे में बवाल मचा और कई तरह के सवाल सरकार पर उठने लगे। इसके बाद अलवर निवासी 30 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने दहेज हेतु 51 हजार रूपए नहीं दिए जाने पर अपने पति व जेठ पर दुष्कर्म, अभद्र भाषा, उसके सिर व हाथ में अपशब्द गुदवाने का आरोप भी लगाया।

हालांकि इस मामले में सौम्य गुर्जर ने कहा है कि वे रिकाॅर्ड हेतु फोटो ले रही थी मगर पीड़िता का ध्यान कैमरे पर था। उसने कैमरे के बारे में जानकारी ली फिर उसी ने फोटो लेने के लिए भी कहा। इसके बाद सामान्य व्यवहार करते हुए उसका फोटो भी लिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -