यूवी ने कोरोना पीड़ितों के लिए बढ़ाया हाथ, दान किए कई लाख
यूवी ने कोरोना पीड़ितों के लिए बढ़ाया हाथ, दान किए कई लाख
Share:

पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये का दान देने का वादा किया. युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये देने का वादा करता हूं. आप भी अपनी ओर से योगदान करें.'

जालंधर में राशन देंगे हरभजन: टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनरहरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा ने लॉकडाउन के दिनों में गरीबों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. हरभजन ने लिखा, 'गीता और मैं 5000 परिवारों को राशन मुहैया कराएंगे. हम अपने साथी नागरिकों का भार कम करने की कोशिश करेंगे. मैंने इस बारे में अपने दोस्त से पूछा तो उसने बताया कि हमने रविवार को 500 परिवारों को राशन दे दिया है. भगवान हम सभी पर दया करे. जय हिंद.'

दीपक, रवि, विरेंद्र दान करेंगे वेतन: टोक्यो ओलंपिक का टिकट पा चुके युवा पहलवान दीपक पूनिया, रवि दहिया, कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता सुमित मलिक और उनके कोच विरेंद्र कुमार ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया है और वे सभी अपने-अपने दो महीने का वेतन दान करेंगे. विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक हरियाणा के झज्जर के छारा गांव के रहने वाले हैं और वह अपना वेतन देकर भूखे और अन्य चीजों की जरूरतमंद वाले लोगों की मदद करेंगे. वहीं, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रवि भी सोनीपत के नाहरी गांव में ऐसे ही लोगों की मदद करेंगे जबकि सुमित ने दिल्ली के बवाना के पास दरियापुर गांव में भी यही कार्य करने का निर्णय किया है. विरेंद्र प्रधानमंत्री राहत कोष और दिल्ली में एलजी/सीएम राहत कोष में 20000 रुपये दान देंगे. इसके अलावा वह बुराड़ी के हिरंकी गांव में एक महीने का वेतन देकर जरूरतमंदों लोगों की मदद करेंगे.

ओलम्पिक टलने से बढ़ी इस निशानेबाज़ की चिंता, कहा- लय कायम रखना चुनौती

फण्ड जुटाने के लिए अब ऑनलाइन गेम खेलेंगे यह शतरंज खिलाड़ी

कोरोना वायरस ने खेल प्रतियोगिताओं की तोड़ी कमर, हो सकता है अरबों का नुकसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -