महिलाओं के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी होमगार्ड के 20 फीसद पदों पर होंगी 'महिला भर्ती'
महिलाओं के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी होमगार्ड के 20 फीसद पदों पर होंगी 'महिला भर्ती'
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार, यूपी होमगार्ड्स में महिलाओं को नौकरी का अवसर देने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, होमगार्ड्स के 20 फीसद रिक्त पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए होमगार्ड्स विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. विभाग के अधिकारियों को 100 दिनों में भर्ती प्रक्रिया के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.

बताया जा रहा है कि राज्य में शांति व्यवस्था बरकरार रखने और आतंरिक सुरक्षा में अहम योगदान देने वाले होमगार्ड विभाग में इन भर्तियों से महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आएगी. साथ ही राज्य में सुरक्षा का माहौल भी बनेगा. सरकार ने होमगार्ड के खाली पदों को चरणवार भरने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स संगठन के लिए भारत सरकार ने वर्तमान में 1,18,348 होमगार्ड स्वयंसेवकों की मंजूरी दी है. जिनमें 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कम्पनियों समेत कुल 1151 कम्पनियों की संरचना की गई है, जिसमें 25 महिला एवं 60 स्वतंत्र महिला प्लाटून शामिल हैं.

दरगाह की खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी और शनिदेव की मूर्ति, स्थानीय लोग बोले- यहाँ प्राचीन मंदिर था, लेकिन...

अमेरिका की धरती से राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, बोले- 'अगर भारत को छेड़ा तो किसी को छोड़ेंगे नहीं'

खम्बात में हिंसा करने वालों की सम्पत्तियों पर चला बुलडोज़र, पुलिस ने हमले को बयाया सुनियोजित साजिश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -