WTC Final 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, फाइनल मुकाबले से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज़
WTC Final 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, फाइनल मुकाबले से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज़
Share:

नई दिल्ली: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) से ठीक पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल इस फाइनल से बाहर हो गए हैं. यह जानकारी राहुल ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है. बता दें कि टीम इंडिया को WTC का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेलना है. यह मुकाबला लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा .

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul???? (@klrahul)

बता दें कि केएल राहुल IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम की कमान संभाल रहे थे. टूर्नामेंट के दौरान ही LSG ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख‍िलाफ मुकाबला खेला था. इसी मुकाबले में फील्डिंग करते हुए लखनऊ के कप्तान राहुल चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो IPL के जारी सीजन से बाहर हो गए थे. अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो WTC फाइनल मुकाबले में भी नहीं खेल सकेंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि चोट के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें दाहिनी जांघ की सर्जरी की सलाह दी है. ऐसे में इसी सर्जरी की वजह से वो कुछ सप्ताह क्रिकेट से दूर रहेंगे. उनका पूरा फोकस अब रिहैब और पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करने पर रहेगा.

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

IPL 2023: दोनों ने फिफ्टी जड़ी, मुंबई ने मैच भी जीता, फिर SKY से क्यों दुखी हैं ईशान किशन ?

IPL 2023: कोहली ही नहीं, धोनी से भी पंगा ले चुके हैं गौतम गंभीर ! इरफ़ान पठान ने सुनाया किस्सा

IPL 2023: झगड़ा कोहली से हुआ, फिर रजत शर्मा पर क्यों भड़क पड़े गौतम गंभीर ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -