गुप्त नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें देवी माँ की पूजा, जल्द होगी प्रसन्न
गुप्त नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें देवी माँ की पूजा, जल्द होगी प्रसन्न
Share:

आषाढ़ महीने की गुप्त नवरात्रि 19 जून से आरम्भ हो गई है. वही गुप्त नवरात्रि के दौरान 10 महाविद्याओं की पूजा करने का विधान है। आज गुप्त नवरात्रि का छठा दिन हैं, जो मां कात्यायनी को समर्पित हैं इस दिन भक्त देवी मां कात्यायनी की विधिवत पूजा करते हैं तथा व्रत आदि भी रखते हैं।

माँ कात्यायनी की पूजा विधि:-
या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
गुप्त नवरात्रि के छठे दिन प्रातः स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर पूजा स्थल को साफ करके गंगाजल से पवित्र कर लेना चाहिए. पूजा में पहले मां कात्यायनी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए. फिर पूजा के चलते देवी को पीले या लाल रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए तत्पश्चात, देवी मां को पीले रंग के फूल, कच्ची हल्दी की गांठ अर्पित करनी चाहिए. मां को शहद का भोग लगाना चाहिए. मां कात्यायनी के सामने आसन पर बैठकर मंत्र, दुर्गा चालीसा और सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए. तत्पश्चात, धूप-दीप जलाकर मां की आरती करते हुए पूजा को संपन्न करना चाहिए. पूजा के पश्चात् सभी को देवि को लगाए भोग को सभी में प्रसाद रुप से बांटना चाहिए. 

माँ कात्यायनी की आरती:-
जय जय अंबे जय कात्यायनी ।
जय जगमाता जग की महारानी ।।
 
बैजनाथ स्थान तुम्हारा।
वहां वरदाती नाम पुकारा ।।
 
कई नाम हैं कई धाम हैं।
यह स्थान भी तो सुखधाम है।।
 
हर मंदिर में जोत तुम्हारी।
कहीं योगेश्वरी महिमा न्यारी।।
 
हर जगह उत्सव होते रहते।
हर मंदिर में भक्त हैं कहते।।
 
कात्यायनी रक्षक काया की।
ग्रंथि काटे मोह माया की ।।
 
झूठे मोह से छुड़ानेवाली।
अपना नाम जपानेवाली।।
 
बृहस्पतिवार को पूजा करियो।
ध्यान कात्यायनी का धरियो।।
 
हर संकट को दूर करेगी।
भंडारे भरपूर करेगी ।।
 
जो भी मां को भक्त पुकारे।
कात्यायनी सब कष्ट निवारे।।
 
'धर्म बदल वरना फोटो वायरल कर दूंगा..', इंदौर में छात्रा को धमकाने वाला मंसूर गिरफ्तार

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए गुप्त नवरात्रि पर अपनाएं ये उपाय

गुप्त नवरात्रि के दौरान करें दुर्गा चालीसा का पाठ, मिलेगा भारी फायदा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -