Ind Vs Ban : आज का मैच होगा ऐतिहासिक, बन सकते है कई रिकार्ड़
Ind Vs Ban : आज का मैच होगा ऐतिहासिक, बन सकते है कई रिकार्ड़
Share:

भारत से विश्व कप के 40वें मैच में बांग्लादेश का सामना बर्मिंघम के एजबस्‍टन क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. भारत अगर ये मैच जीतता है तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं, बांग्लादेश को इस रेस में बने रहने के लिए मैच जीतना जरूरी है। रिकॉर्ड के मामले में यह मैच ऐतिहासिक होने वाला है. कई खिलाड़ी आज का मैच खेलते ही रिकॉर्ड कायम कर देंगे. आइए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत-वेस्टइंडीज मैच के दौरान परोसे गए ‘अमृतसरी छोले’, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह की हो गई बल्ले-बल्ले

इस क्रिकेट इयर में विराट कोहली अपने 1000 रन आज के मैच में पूरे कर सकते हैं. 2019 में वह अब तक 993 वनडे रन बना चुके हैं. आज उन्हें सिर्फ 7 रन बनाने हैं और वह एक हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे. वहीं, रोहित शर्मा भी इस क्रिकेट इयर में 1000 रन बनाने से मात्र 4 रन दूर हैं. ऐसे में यह कारनामा विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या भी वनडे क्रिकेट में एक हजारी रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक अगर 82 रन बना लेते हैं तो वह भी वनडे में 1000 रन पूरे कर लेंगेसबसे तेज सौ विकेट हासिल करने का कारनामा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं. बुमराह गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं. बुमराह इस रिकॉर्ड को बनाने से मात्र पांच विकेट दूर हैं। बुमराह अब तक 55 वनडे मैच खेल चुके हैं. बता दें कि इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी 56 मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

वर्ल्ड कप में आया गजब का ट्विस्ट, अब पाक और बांग्लादेश करेंगे भारत की जीत की दुआ

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्ल्‍ड कप में विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी कर रहे भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बांग्‍लादेश के खिलाफ आज खेलते हुए वनडे मैचों में 50 विकेट पूरे कर सकते हैं. आलराउंडर हार्दिक वनडे मैचों में अब तक 49 विकेट हासिल कर चुके हैं. आज के मैच में एक विकेट गिराते ही वह विकेटों का अर्द्धशतक लगा देंगे. बांग्लादेशी बल्लेबाज महमुदुल्लाह वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने से बस 53 रन दूर हैं। भारत के खिलाफ महमूदुल्लाह अगर अर्धशतक लगा देते हैं तो वह 4000 वनडे रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले ये रिकॉर्ड तमीम इकबाल (6841), शाकिब अल हसन (6193) और मुश्फिकुर रहीम (5885) के नाम दर्ज है. भारत के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले आज के मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम दो छक्‍के लगाकर सिक्‍सर किंग का खिताब हासिल कर सकते हैं. दरअसल, इस वर्ल्‍ड कप में अब तक मुश्फिकुर रहीम 10 छक्के लगा चुके हैं. और वह इस वर्ल्‍ड कप में दो छक्‍के लगाते ही पहले बांग्‍लादेशी खिलाड़ी सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बन जाएंगे.

Ind Vs Eng: भारत की हार से बौखलाया पाकिस्तान, वक़ार यूनुस ने इस तरह निकाली भड़ास

Ind Vs Eng: जब पाकिस्तानी फैन ने गाया जन गण मन, बढ़ाया टीम इंडिया का उत्साह

Ind Vs Eng :धोनी की ये चूक टीम इंडिया को पड़ी भारी, हाथ से फिसल सकता है मैच

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -