Women's Day पर पार्टी के लिए अपनाएं ये खास और अट्रैक्टिव लुक
Women's Day पर पार्टी के लिए अपनाएं ये खास और अट्रैक्टिव लुक
Share:

सभी जानते हैं कल महिला दिवस है यानि इंटरनेशनल विमेंस डे जिसे हर साल 8 मार्च को ही मनाया जाता है. इसकी शुरुआत भी एक अनोखे तरीके से हुई थी. वहीं बता दें, इस साल ये दिवस 107वां है जो महिलाओं के लिए बेहद ही खास  होने वाला है. ऐसे में अगर आप महिला दिवस पर पार्टी का आयोजन करती हैं तो आपको खास दिखना भी जरुरी है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं महिला दिवस पर खास मेकअप कैसे करना है और किस तरह से अपने लुक को बेहतरीन बनाना है. पार्टीज़ की रौनक़ बनना चाहती हैं, तो सितारों की तरह चमकती रहें, ताकि हर नज़र आप पर ही ठहर जाए. 

* जब बात पार्टी की आती है, तो शिमर और ब्लिंग से बेहतर कुछ भी नहीं.प एक टाइम था, जब स़िर्फ गोल्डन या ब्लैक को ही पार्टी ड्रेस माना जाता था, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है.

* आजकल हर कलर में शिमरी ड्रेसेस आ रही हैं. प न स़िर्फ शिमरी ड्रेस आप वेल्वेट भी ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि ये देती हैं आपको रॉयल और रिच लुक.

* इन्हें आप ब्लिंग या शिमरी एक्सेसरीज़ के साथ पेयर कर सकती हैं.

* अगर आपने सिंपल, प्लेन ब्लैक ड्रेस पहना है, तो आप उसके साथ गोल्डन सैंडल पहन सकती हैं.

* इसी तरह से अपने हैंडबैग या क्लच को भी पार्टी लुक दें.

* स़िर्फ ब्लिंग या शिमरी ही नहीं, मेटालिक ड्रेसेस भी काफ़ी इन हैं. ये आपको देंगी परफेक्ट पार्टी लुक.

* आप गोल्डन मेटालिक स्कर्ट के साथ पेस्टल कलर का मेटालिक टॉप पेयर करें और न्यूड सैंडल के साथ अपना लुक कंप्लीट करें.

* एक्सेसरीज़ में स़िर्फ गोल्डन ही नहीं आप सिल्वर कलर भी ट्राई कर सकती हैं.

* इसके अलावा गोल्डन गाउन्स या फिर वेल्वेट गाउन्स भी आपको बनाएंगी पार्टी रेडी.

Women's Day : इन खास कोट्स भेजकर महिलाओं का दिन बनाएं और खास

आखिर क्यों 8 मार्च को ही मनाते हैं 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस'

Flipkart Women's Day Sale : 19 हजार रु की छूट, कतार में लगे हैं ये बेहद तगड़े स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -