EPF टैक्स को लेकर महिला कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
EPF टैक्स को लेकर महिला कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
Share:

नई दिल्ली : बजट के प्रावधानों पर सरकार को अभी भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पीएफ निकालने पर टैक्स वाले निर्णय पर विपक्ष सरकार का जमकर विरोध करने में लगा है। इस मामले में आॅल इंडिया महिला कांग्रेस की महिलाऐं दिल्ली में सरकार के इस निर्णय के विरूद्ध सड़कों पर उतरीं।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महिला कांग्रेस की प्रमुख नेत्री शोभा ओझा ने किया। वे वित्तमंत्री अरूण जेटली के घर के बाहर विरोध करने पहुंच गईं। महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की और ईपीएफ पर टैक्स को गैरवाजिब बताते हुए इसे वापस लेने की मांग भी की।

महिला कांग्रेस द्वारा कहा गया कि सरकार को आम वर्ग का कोई ध्यान नहीं है। लोगों की जेबों पर वार किया जा रहा है। लोग बचत ही नहीं कर पा रहे हैं। यह राशि तो सरकार ही टैक्स के तौर पर ले रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पीएफ निकालने पर टैक्स लगाने की बात कही।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -