महिला से गैंगरेप कर मारी गोली

सीतापुर : उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसे गोली मारने का बेहद ही संगीन मामला सामने आया है. इस घटना में महिला घायल हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लहरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मुन्ना, कल्लू, गफ्फार तथा कलीम नामक व्यक्तियों ने रात के समय एक महिला को उसके घर से अगवा कर लिया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके पैर में गोली मार दी.

पुलिस अधीक्षक बीबी सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया की आरोपी प्रॉपर्टी दलाल है. आरोप है कि महिला के पति ने उनके जरिए अपनी जमीन बेचने से इंकार कर दिया था और इसी से नाराज होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया की केस दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -