क्या भारत में फिर आएगी कोरोना की लहर ? दुनियाभर में संक्रमण मचा रहा कहर
क्या भारत में फिर आएगी कोरोना की लहर ? दुनियाभर में संक्रमण मचा रहा कहर
Share:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए केस दर्ज किए जाने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की तादाद बढ़कर 4,46,76,330 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,408 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज यानी बुधवार (21 दिसंबर) सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,30,680 हो गई है.

वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में दो और नाम जोड़े हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की तादाद घटकर 3,408 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 फीसद है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 82 की गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसद है. देश में अभी तक कुल 4,41,42,242 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसद है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 220.01 खुराक दी जा चुकी हैं.

बता दें कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार पहुचं गए थे. बता दें कि, दुनियाभर में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं और बीते 1 हफ्ते में पूरे विश्व में 36 लाख केस दर्ज किए गए हैं और 10 हज़ार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में भारत में भी कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

शराब घोटाले से दिल्ली के 2873 करोड़ डूबे, केजरीवाल की पार्टी ने ली 100 करोड की घूस- ED की चार्जशीट

तवांग झड़प पर रक्षा मंत्री और कानून मंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं विपक्ष, संसद में 12 दलों का प्रदर्शन

भारत में पिछले साल कितने लोगों ने की ख़ुदकुशी ? सरकार ने संसद में दिए NCRB के आंकड़े

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -