कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
Share:

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल : भारत में कौन से रेलवे जोन की लम्बाई सबसे ज्यादा अधिक है?
जवाब : उत्तर रेलवे की

सवाल : ऐसा कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन जाता है?
जवाब : ऑक्टोपस और छिपकली

सवाल : ऐसा कौन सा प्राणी है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब : चूहा और कंगारू

सवाल : भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ स्थित है?
जवाब : देहरादून में

सवाल : सोते समय मुंह से लार क्यों निकलती हैं ?
जवाब : सोते समय कुछ लोगों के मुंह से लार निकलती है ये लार भोजन पचाने में मदद करती है। सोते समय कुछ लोग करवट से सो रहे होते हैं और आपके चेहरे की नसें रिलैक्स हो चुकी हैं।

सवाल : औसत बादल का वजन कितना होता है?
जवाब : 1.1 मिलियन पाउंड (100) हाथियों के बराबर।

सवाल : कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब : नार्वे, नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है।

सवाल : भारत में ऐसा कौन सा भोजन है, जो चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है?
जवाब : तंदूरी को चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।

सवाल : वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते है?
जवाब : शब्द मर्द में दो होते है और औरत में तीन होते है।

सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है।

सवाल : भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया था?
जवाब : दामोदर

सवाल : पहला राष्ट्रीय केला सम्मेलन – 2018 कहां पर आयोजित हुआ था?
जवाब : नई दिल्ली में

सवाल : वह क्या है जो लड़की को आधा जाने पर द*र्द होता है पूरा जाने पर मज़ा आता है?
जवाब : कंगन

केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में रुपए बरसाने वाली महिला पर होगी सख्त कार्रवाई, मोबाइल पर लग सकती है पाबंदी

हिंसा रोकने के लिए बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए या नहीं ? 20 जून को 'सुप्रीम' सुनवाई

बीसीएलएल कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आज नहीं दौड़ेंगी 150 बसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -