'धीरेंद्र शास्त्री घोड़ी पर कब बैठेंगे?' रामभद्राचार्य ने दिया ये जवाब
'धीरेंद्र शास्त्री घोड़ी पर कब बैठेंगे?' रामभद्राचार्य ने दिया ये जवाब
Share:

भोपाल: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) हिन्दू धर्म को लेकर बहुत मुखर रहते हैं। कई बार अपने मंच से वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह चुके हैं। उनकी शादी को लेकर भी अक्सर चर्चा होती रहती है। कभी उनका नाम एक कथावाचक साध्वी से जोड़ा गया तो कभी उनके लिए किसी ने पदयात्रा भी की। MBBS छात्रा एवं साध्वी शिवरंजनी तिवारी तो उन्हें प्राणनाथ कहकर भी संबोधित करती हैं। हाल ही में वो उनसे मिलने के लिए गंगा कलश यात्रा पैदल पूरी कर बागेश्वर धाम तक पहुंची थीं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी का उनके गुरु मानस मर्मज्ञ तुलसी पीठ सेवा न्यास के पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज (Ramabhadracharya Maharaj) को भी बेसब्री से प्रतीक्षा है। इसी कड़ी में चित्रकूट में उन्होंने कहा कि जब कोई लड़की मिल जाएगी तो गुरु होने के नाते सहमति अवश्य प्रदान करेंगे। 'क्या धीरेंद्र शास्त्री के लिए लड़की तलाश रहे हैं' इस सवाल के जवाब में रामभद्राचार्य खिलखिला पड़े तथा कहा कि गुरु लड़की नहीं ढूंढता राम ने सीता को चुना था। गुरु विश्वामित्र ने उनका अनुमोदन किया था। रामभद्राचार्य ने कहा, "जब उनके (धीरेंद्र शास्त्री) योग्य कोई कन्या मिल जाएगी तब मैं अनुमति दे दूंगा। वो तो मेरा चेला है। तुम लोगों की नजर में कोई कन्या हो तो बता देना"।

दूसरी तरफ, रामभद्राचार्य ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में अड़चनें बहुत हैं पर हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए। जब पाकिस्तान (Pakistan) मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है तो भारत को हिंदू राष्ट्र होने में आपत्ति क्या है। जानता हूं कि मुश्किलें आएंगी। आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी मजहब के आधार पर बना। मजहब वजह नहीं होता बंटवारा नहीं होता। जब मजहब के आधार पर बंटवारा हुआ ही था तो सभी मुसलमानों को पाकिस्तान चला जाना चाहिए था। फिर भी हमारी सहिष्णुता थी कि हमने कबूल लिया। अब हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए।

'INDIA गठबंधन ने उड़ा दी है PM मोदी की नींद': अधीर रंजन चौधरी

गिरफ्तार हुआ AAP चीफ, जानिए पूरा मामला

सोशल मीडिया पर BJP शुरू करेगी 'मिशन शंखनाद'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -