राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल की स्थापना कब हुई थी?
राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल की स्थापना कब हुई थी?
Share:

11. राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा’ कहा जाता है?
(A) श्रीगंगानगर (B) कोटा (C) उदयपुर (D) हनुमानगढ़ (उत्तर : A)

12. राजस्थान में फूलों की आधुनिक मण्डी विकसित की जा रही है–
(A) नाथद्वारा में (B) पुष्कर में (C) उदयपुर में (D) कोटा में (उत्तर : B)

13. राजस्थान परमाणु बिजली घर किस जिले में है?
(A) कोटा (B) उदयपुर (C) झालावाड़ (D) चित्तौड़गढ़ (उत्तर : A)

14. राज्य में पहला बायो प्लाण्ट कहाँ स्थापित है?
(A) दुर्गापुरा (B) चुरु (C) कोटा (D) जयपुर (उत्तर : A)

15. राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1 जुलाई, 1957 (B) 4 अगस्त, 1960 (C) 11 फरवरी, 1962 (D) 5 नवम्बर, 1965 (उत्तर : A)

16. जयपुर मेट्रो रेल परियोजना कितने चरणों में क्रियान्वित की जा रही है?
(A) दो चरणों में (B) तीन चरणों में (C) चार चरणों में (D) पाँच चरणों में (उत्तर : A)

17. सर्वप्रथम राजकीय बस सेवा का प्रारम्भ हुआ–
(A) टोंक में (B) चुरु में (C) सिरोही में (D) सवाई माधोपुर में (उत्तर : A)

18. राजस्थान में टायर और ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है–
(A) कोटपूतली में (B) कांकरौली में (C) करौली में (D) कोलवा में (उत्तर : B)

19. अजमेर के किस स्मारक को केन्द्र सरकार द्वारा संरक्षित किया गया है?
(A) अकबर का दुर्ग (B) गोपीनाथ मन्दिर (C) चामुण्डा मन्दिर (D) बादशाही हवेली (उत्तर : D)

20. चाँदी के गोले दागने वाला दुर्ग किसे कहा जाता है?
(A) चुरु का दुर्ग (B) बीकानेर का दुर्ग (C) कुम्भलगढ़ दुर्ग (D) मेहरानगढ़ दुर्ग (उत्तर : A)

फैंस के दिलों पर छाया छत्रीवाली का जादू, यहाँ जानें ट्विटर का रिएक्शन

'सनातन धर्म के महापुरुषों में ऐसा सामर्थ्य होता है', बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में आए गिरिराज सिंह और रामदेव

फिल्म के रिलज से पहले सलमान के फैंस के बीच हंगामा मचाएगा मूवी का ट्रेलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -