कोर्ट ने मर्डर केस के सबूत मांगे तो राजस्थान पुलिस बोली- सबूतों की थैली तो बन्दर ले गया...
कोर्ट ने मर्डर केस के सबूत मांगे तो राजस्थान पुलिस बोली- सबूतों की थैली तो बन्दर ले गया...
Share:

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में कोर्ट ट्रायल के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, ADJ कोर्ट में चंदवाजी थाना इलाके के शशिकांत शर्मा के क़त्ल की सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान अदालत ने हत्या मामले से संबंधित सबूत और डाक्यूमेंट्स पेश करने का आदेश दिया। ऐसे में पुलिस ने अदालत में लिखित जवाब देकर कहा कि केस से जुड़े सबूत और बरामद हथियार (चाकू) जिस थैली में रखे गए थे उसे बंदर ले गया है।

पुलिस ने अदालत को बताया कि वे लोग चाकू समेत अन्य सामान एक थैली में बांधकर लाए थे। उस वक़्त मालखाने में पर्याप्त जगह नहीं थी। इसलिए उन्होंने सबूतों वाली थैली को एक पेड़ के पास रख दिया। इस दौरान पेड़ पर बैठा बंदर नीचे उतरा और वो थैली लेकर चला गया। अदालत में दिए गए लिखित जवाब में पुलिस ने यह भी कहा कि इस बाबत 2016 में ही रोजनामचे में रपट भी डाल रखी है। पुलिस के इस जवाब पर लोक अभियोजक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चाकू व अन्य जब्त साक्ष्य को बंदर द्वारा ले जाना अजीब है। वहीं, अदालत ने भी पुलिस के इस तर्क नाराजगी जाहिर की। अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण को भी पत्र लिखकर मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा DGP समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होनी है।

बता दें कि सितंबर, 2016 में जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में शशिकांत शर्मा नामक एक शख्स की लाश स्वास्थ्य केंद्र के पास से बरामद हुई थी। घटना से तीन दिन पहले शशिकांत लापता हो गए थे और उसके परिजन खोजबीन कर रहे थे। हालांकि, जब शशिकांत का शव बरामद हुआ तो परिजनों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम कर दिया था और मामले में जांच की मांग की थी। जांच के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। जिसके बाद एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया गया था। इसके अलावा क़त्ल के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू सहित कई सामान जब्त किए थे।

ईद पर अयोध्या में दिखी भाईचारे की अद्भुत मिसाल, महंत सत्येंद्र दास ने गले मिलकर दी इक़बाल अंसारी

ईद पर भड़की हिंसा के बाद जोधपुर के 10 इलाकों के कर्फ्यू, सीएम गहलोत ने बुलाई बड़ी बैठक

तिहाड़ जेल में महाठग सुकेश की मदद करने वाला असिस्टेंट सुपरिटेंडेट गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -