देश भर में अब तक हो चुकी है 300 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीदी
देश भर में अब तक हो चुकी है 300 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीदी
Share:

नई दिल्ली : देश में सरकारी एजेंसियां चालू रबी विपणन वर्ष में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 300 लाख टन से ज्यादा गेहूं खरीद चुकी हैं। भारतीय खाद्य निगम ने सोमवार को कहा कि देशभर में 300.91 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सीजन 2018-19 में सरकारी खरीद एजेंसियों ने देशभर में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद की थी।

डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की मजबूती के साथ हुई रूपये की शुरुआत

अब तक हो चुकी है इतनी खरीदी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में सबसे ज्यादा 123.68 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि सरकारी एजेंसियों ने हरियाणा में अब तक 91.13 लाख टन गेहूं खरीदा है। मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 55.24 लाख टन हो चुकी है जबकि देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में महज 19.33 लाख टन गेूहं की खरीद हो पाई है। इन चार राज्यों में कुल 289.38 लाख गेहूं की खरीद हो चुकी है। बाकी 11.53 लाख टन गेहूं जिन राज्यों में सरकारी एजेंसियों ने खरीदा है उनमें राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तराखंड शामिल हैं।

कई दिनों बाद आज शेयर बाजार में नजर आई मामूली उछाल

इसी के साथ केंद्र सरकार ने चालू विपणन वर्ष के लिए गेहूं का न्यनूतम समर्थन मूल्य 1,840 रुपये प्रति क्विं टल तय किया है। सरकार ने इस साल सबसे ज्यादा पंजाब में 125 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में पिछले सीजन में 126.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।

पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे तो डीजल में नजर आई 12 पैसे तक की गिरावट

रिजर्व बैंक जल्द ला सकता नेत्रहीनों की मदद के लिए एक ऐसा एप

आगामी कुछ महीनों में पूरी हो सकती है, सार्वजनिक उपक्रमों की रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -