दिलीप घोष के काफिले पर हमला, तीन घायल
दिलीप घोष के काफिले पर हमला, तीन घायल
Share:

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीते शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है यह सब होने के बाद भगवा दल और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। ऐसे में भाजपा ने मिनाखा में रैली पर हुए हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया तो वहीं, अब राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इस आरोप से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि भगवा दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में स्थित तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़ की।

इस पूरे मामले के बारे में पुलिस का कहना है, 'मिनाखा थानांतर्गत मलांचा में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ में पीछे चल रहे दो वाहन पथराव के चलते क्षतिग्रस्त हो गए।' वहीं भाजपा ने यह दावा किया है कि, 'बम फेंके जाने से चार पार्टी कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं।' इस मामले के बारे में पुलिस का कहना है कि, 'हमले में कोई बम नहीं फेंका गया और न ही किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है। वाहनों पर हमले के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।'

भाजपा नेता ने इस बारे में ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है, 'मिनाखा थानांतर्गत बसीरहाट के मलांचा में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने परिवर्तन यात्रा पर हमला किया। देसी बम फेंके जाने के कारण चार कार्यकर्ताओं की हालत गंभीर है।' वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि, 'तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यालय से पथराव किया गया और हमले में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया।'

कंगना को नहीं जानते दिग्विजय सिंह, कहा- 'PM मोदी का अहंकार जमीन पर आ जाएगा'

कांग्रेस नेता ने फैलाई उन्नाव की लड़कियों से रेप होने की झूठी खबर, UP पुलिस ने दर्ज की FIR

केरल, महाराष्ट्र समेत भारत के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, क्या फिर जारी होंगे कड़े दिशा-निर्देश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -