सगाई के बीच पसरा मातम, दांव पर लगी 5 बच्चों की जान
सगाई के बीच पसरा मातम, दांव पर लगी 5 बच्चों की जान
Share:

देहरादून: उत्तराखंड से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जिसमे बृहस्पतिवार प्रातः हल्द्वानी में दर्दनाक दुर्घटना हो गई। लालकुआं में 5 बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। कहा जा रहा है कि दुर्घटना सगाई की तैयारियों के चलते हुई। बच्चे सगाई के लिए लगाए जाने वाले टेंट के पाइप को छत पर लेकर जा रहे थे। 

वही इसके चलते पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया तथा बच्चे करंट की चपेट में आ गए। आनन-फानन बच्चों को चिकित्सालय ले जाया गया। बच्चों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में एडमिट किया गया है। वही इस घटना से आस पास अफरातफरी मच गई।

वही दूसरी तरफ उत्तराखंड से एक और घटना सामने आ रही है जिसमे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को आश्वस्त किया कि भर्ती परीक्षाओं में कोई देरी नहीं होगी। सरकार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में लंबित परीक्षाओं को राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) अथवा अन्य एजेंसियों से कराने जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे भाई- बहन जो परीक्षार्थी हैं, उनकी परीक्षाओं में कोई देरी न हो। इसके साथ ही उनकी रोजगार की आशा, निराशा में न बदले, इसके लिए लंबित परीक्षाएं कराने का समाधान निकाला जा रहा है। UKSSSC की अर्हता के आधार पर ही इन पदों को भरने के लिए लोक सेवा आयोग अथवा अन्य संस्थाओं से भर्ती प्रक्रिया आरम्भ कराने के लिए जल्द ही मंत्रिमंडल में प्रस्ताव लाया जा रहा है। 

कोर्ट में पेशी के दौरान बेहोश होकर गिरे सांसद अतुल राय.., एम्बुलेंस में चल रहा इलाज

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को क्यों मदद करते हैं मोहम्मद ज़ुबैर ?

'और अधिक आक्रामक होगी कांग्रेस, हल्के में न ले कोई..', भारत जोड़ो यात्रा से जयराम को उम्मीद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -