मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश की जताई संभावना
मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश की जताई संभावना
Share:

नई दिल्लीः देश में इस साल मानसून में जमकर बारिश हुई है। यहां तक की मानसूम का समय समाप्त होने के बावजूद भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इस कड़ी में मौसम विभाग ने आज कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने अपने ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मूसलाधार बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, सिक्किम, उड़ीसा, मेघालय, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है, यहां आंधी तूफान की पूरी आशंका जाताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों जैसे कि नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में थोड़े दिन पहले बारिश हुई थी। इसके बाद सर्दी के आगमन होना वाला है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से भविष्यवाणी कर दी गई है कि यहां पर अभी बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इससे पहले भारी- बारिश के चलते बिहार में काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया था। राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी में फंसे हुए थे 1200 से अधिक लोग, पुलिस ने किया रेस्क्यू

भाजपा नेता उमा भारती के भतीजे राहुल की कार से हुए भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

जेएनयू प्रबंधन ने अपनाए सख्त तेवर, जारी किया यह फरमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -