उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, शुरू हुई झमा-झम बारिश और बर्फ़बारी
उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, शुरू हुई झमा-झम बारिश और बर्फ़बारी
Share:

देहरादून: राजधानी देहरादून में बीते गुरुवार यानी12 मार्च 2020 की शाम से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला आज यानी शुक्रवार 13 मार्च 2020 को भी जारी रहने वाला है. वहीं राजधानी देहरादून में आज आसमान के काले बादल छाए रहने वाले है. और जिसके बाद तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश होने कि संभवना है. जंहा धनोल्टी में फिर से गुरुवार रात बर्फबारी शुरू हो गई. वहीं 3 दिन से रुक-रुक कर हो रही इस बारिश से अब लोग परेशान हो गए हैं. कई जगह जल भराव हो गया है. जंहा मौसम खराब होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में खासी ठंड पड़ रही है. जंहा यह भी कहा जा रहा है कि जिससे लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. वही मसूरी में भी गुरुवार रात के बारिश जारी है. वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के सभी तहसील क्षेत्रो में बारिश हो रही हैं. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू के पास मलबा आने से बंद हो गया था. जिसे बीआरओ ने सुचारू कर दिया है. जंहा डामटा के पास पहाड़ी टूटने से यमुनोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. राजमार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर से जारी है. वहीं यमुनोत्रीधाम व आसपास के क्षेत्र में रात से हो बर्फबारी हो रही है. वहीं निचले इलाकों और यमुनाघाटी में लगातार हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है.

बदरीनाथ, हेमकुंड सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी: जंहा चमोली जिले में बारिश थमी हुई है. यहां बदरीनाथ, हेमकुंड सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ नेशनल हाईवे तीन धारा के पास मलबा आने से बंद है. नई टिहरी में गुरुवार रात सुबह तक जमकर बारिश होती रही. फिलहाल बादल छाए हुए हैं. श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश बंद है. लेकिन आसमान में बादल हैं. हरिद्वार में आज सुबह तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े. सुबह के समय में दो बार ओले पड़े. लगातार बारिश होने से अब यहां लोग परेशान हो गए हैं. बारिश के साथ तेज गर्जनाओं से लोग सहमे हुए हैं. इस बार किसानों पर मौसम की बड़ी मार पड़ी है. बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है.

हिमाचल में हुई बर्फ़बारी, लाहौल-कुल्लू में भी मौसम के बदले हाल

सीएम जयराम बोले यस बैंक में सरकार और जमाकर्ताओं फंसे हैं इतने करोड़

मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह को भाजपा ने कराया गिरफ्तार, कांग्रेस विधायकों को छुड़ाने पहुंचे थे बंगलोर - सूत्र

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -