पिछले दशक में उद्योग और सेवा क्षेत्र में अव्वल रहा उत्तराखंड
पिछले दशक में उद्योग और सेवा क्षेत्र में अव्वल रहा उत्तराखंड
Share:

देहरादून - 2004-05 से 2014-15 के दशक की अवधि में उद्योग तथा सेवा क्षेत्र में सर्वाधिक सालाना वृद्धि दर हासिल करने के मामले में उत्तराखण्ड देश में सबसे अव्वल रहा है. असोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री ऑफ इण्डिया (एसोचैम) के द्वारा किये गए एक ताजा अध्ययन में सामने आये निष्कर्ष के अनुसार, दस साल की इस अवधि में उत्तराखण्ड ने उद्योग क्षेत्र में 16.5 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 12.3 प्रतिशत सालाना वृद्धि हासिल की जो सात प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

'एसोचैम के आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो द्वारा तैयार की गई .'विकास के एक्सप्रेस वे पर उत्तराखण्ड ' शीर्षक वाली इस रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड ने वर्ष 2004-05 से 2014-15 की अवधि के दौरान 12 प्रतिशत से ज्यादा की वार्षिक वृद्धि हासिल करके उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति तथा औद्योगिक विकास दर्ज किया है. यह संयुक्त सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) देश के प्रमुख राज्यों में सबसे ज्यादा है. इस रिपोर्ट का एक दिलचस्प तथ्य यह भी सामने आया है कि आलोच्य अवधि के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में उत्तराखण्ड का योगदान 0.8 प्रतिशत से बढ़कर 1.2 प्रतिशत तक पहुंच गया.

एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डी. एस. रावत और एसोचैम की उत्तराखण्ड डिवेलपमेंट टास्क फोर्स के अध्यक्ष बाबू लाल जैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह अध्ययन रिपोर्ट जारी की. अध्ययन में यह सुझाव भी दिया गया है कि उत्तराखण्ड में सर्विस सेक्टर का विकास एवं विस्तार करने की काफी संभावनाएं हैं और इससे सूबे में अतिरिक्त आर्थिक गतिविधियां और रोजगार उत्पन्न किए जा सकते हैं। जैन ने कहा उत्तराखण्ड में सेवा क्षेत्र में पर्यटन और आतिथ्य दो प्रमुख अंग हैं। साथ ही ये इस राज्य की अर्थव्यवस्था का मूल आधार भी हैं.

बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे बंद, कावड़ यात्री फंसे

बारिश की वजह से जमीदोंज हुआ पहाड़, हो सकता था बड़ा हादसा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -