उत्तर प्रदेश: पटाखे बनाने के समय हुआ जबरदस्त धमाका, 200 मीटर दूर तक बिखरे मृतकों के चीथड़े
उत्तर प्रदेश: पटाखे बनाने के समय हुआ जबरदस्त धमाका, 200 मीटर दूर तक बिखरे मृतकों के चीथड़े
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था. मंगलवार की देर शाम को एक घर में पटाखे बनाने के दौरान अचानक धमाका हो गया है. धमाका इतना जबरदस्त था कि देखते-देखते 5 घर इसकी चपेट में आ गए. धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है,  जबकि 12 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. विस्फोट की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया. पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया है, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है.

देश भर के बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर, अर्थव्यवस्था को लगेगा बड़ा झटका

मीडिया के अनुसार, बाराबंकी जिले के धारूपुर गांव निवासी हसीब के समीप आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है. मंगलवार की देर शाम हसीब का बेटा अपने घर में पटाखे तैयार कर रहा था, इसी दौरान धमाका हो गया. इस धमाके में मोहम्मद हसीब के साथ ही आस-पड़ोस के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए, धमाके में हसीब के साथ पटाखे तैयार कर रहे शब्बीर और जाहिद समेत कई अन्य भी धमाके का शिकार हो गए हैं. जबरदस्त  धमाके के चलते लगभग 200 मीटर से अधिक दूरी तक मृतकों के शवों के अंग बिखरे पड़े मिले हैं.

क्रिसमस पर गोवा में आई पर्यटकों की संख्या में कमी, ये है वजह

धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, पुलिस ने दोनों मृत व्यक्तियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया है. जहां से घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है. पुलिस फ़िलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

खबरें और भी:-

चीनी मिलों को कम ब्याज पर 7,400 करोड़ का कर्ज देगी सरकार

ओलंपिक संघ ने लगाई मुहर, 2020 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड

45 हजार रु सैलरी, यहां आज ही करें नौकरी के लिए अप्लाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -