रात करें ये काम दिनभर बनी रहेगी खूबसूरती
रात करें ये काम दिनभर बनी रहेगी खूबसूरती
Share:

प्रदुषण से चेहरे की त्वचा डल हो जाती है जिसे हमारा चेहरा सुंदर नहीं दीखता. अल्ट्रावॉयलेट किरणें, धूल-मिट्टी, तेज केमिकल आदि स्किन पर असर डालते हैं. इससे बचने के लिए आप कई उपाय कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप सुंदर बने रहना चाहती हैं रात में कुछ इन टिप्स को अपना कर आप अपनी सुंदरता बरक़रार रख सकते हैं. आइये जानते हैं टिप्स. 

मेकअप हटाकर सोएं : रात को बिना मेकअप निकाले सोने नहीं जाएं. रात को सोते समय स्किन खुद की रिपेयरिंग का काम करती है. पोर्स भी इस वक्त खुल जाते हैं. उस समय अगर चेहरे पर मेकअप की परत जमी हुई हो तो पोर-कलॉगिंग हो जाती है. स्पॉट्स और एक्ने भी हो सकता है. रात में स्किन साफ़ करने के लिए क्लेंसर, कोल्ड क्रीम या बेबी ऑइल इस्तेमाल करें. 

टोनर का करें स्तेमाल : रात में स्किन को टोनर से जरूर क्लीन करें. ये स्किन का पीएच बैलेंस करता है और किसी भी तरह के इन्फेक्शन और बैक्टीरिया से भी बचाव करता है. मार्केट में बहुत तरह के टोनर मिल जाएंगे लेकिन अगर आप कुछ नैचरल यूज करना चाहते हैं तो रोज वॉटर सबसे अच्छा रहेगा है.

हाथों का रखें ध्यान: हाथों को सॉफ्ट और स्मूद रखने के लिए इनकी रात को ठीक तरह से देखभाल करें. हाथ गुनगुने पानी और एक माइल्ड साबुन से धोए. हाथों पर हैंडक्रीम लगाए. थिक, प्लेन और थोड़ी ग्रीजी हैंडक्रीम हाथों को ठीक तरह से मॉइस्चराईज करेगी. इससे आपके हाथ बिलकुल मुलायम और साफ़ सुथरे नजर आएंगे.

आंखों का रखें ध्यान : एजिंग आंखों के आसपास ही असर करती है. अपना आय मेकअप हटा लें. इसके बाद सोने से ठीक पहले आइक्रीम लगाएं. आई क्रीम मॉइस्चराइज करने के साथ ही हायड्रेट भी करती है और अंडर आई एरिया को टाईट करती है. लाइटवेट आइक्रीम यूज करें. इसे आंखों के इनर-कॉर्नर से लगाना शुरू करें और आउटर कॉर्नर तक हलके हाथ से मसाज करते हुए ले जाएं.

सर्दी में अधिक हो रहा है डैंड्रफ तो अपनाएं घरेलू उपाय

बैकलेस पहनना चाहती हैं तो पहले इन टिप्स से बनाएं बैक को सुंदर

पार्लर जाने का नहीं है टाइम और घर में इन टिप्स से करें पेडिक्योर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -