'ये मुस्लिम इलाका है, यहाँ जागरण नहीं होने देंगे...', भाजपा नेता को SHO की दो टूक
'ये मुस्लिम इलाका है, यहाँ जागरण नहीं होने देंगे...', भाजपा नेता को SHO की दो टूक
Share:

नई दिल्ली: धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान हुए हंगामे के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क है और सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन कराने में लगी हुई है. सीएम योगी के फरमान के सामने पुलिस न तो भाजपा नेताओं की सुन रही है और न ही उन्हें नियम तोड़ने की छूट दे रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रकाश में आया है. 

दरअसल, मेरठ में भाजपा के एक स्थानीय नेता और थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता, थाना प्रभारी से माता का जागरण करने की बात कह रहे हैं, मगर थाना प्रभारी कह रहे हैं कि वह जागरण नहीं होने देंगे, क्योंकि रमजान चल रहा है और यह मुस्लिम इलाका है, इसलिए जागरण ईद के बाद रखवाए. यह मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन थाने के हाशिमपुरा का है, जहां एक जागरण होना था. इसको लेकर के भाजपा के स्थानीय नेता दीपक शर्मा ने थाना प्रभारी सिविल लाइन से फोन पर चर्चा की थी. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वहां पर भी उनसे भाजपा नेता ने जागरण करने की बात कही, जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि वह किसी की भी कीमत पर बगैर इजाजत के कार्यक्रम नहीं होने देंगे.

इस पर भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि जागरण तो होकर रहेगा, यदि तुम्हारे बस की हो तो जागरण रोक कर दिखा देना, जागरण तो होकर रहेगा. भाजपा नेता और थाना प्रभारी के बीच बहुत देर तक बहस चलती रही. थाना प्रभारी ने कहा कि यह देश संविधान से चल रहा है और मेन रोड पर वह कतई जागरण नहीं होने देंगे.

मेरठ की केमिकल फैक्ट्री में भड़की भीषण आग, अंदर फंस गए थे 18 मजदूर

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला भाजपा जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह का शव

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मज़ार, रेलवे की जमीन पर मस्जिद..., अब प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -