मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना हो गई.एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सभी कार सवार पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो दिल्ली से आगरा जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा मथुरा के महावन थाना इलाके में हुआ. यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इको स्पोर्ट कार क्रमांक पीबी 10 जी ई 2339 बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई.जबरदस्त टक्कर लगते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
दुर्घटना का कारण ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है .अचानक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई.स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. टोल चौकी प्रभारी अमर पाल सिंह की अनुसार सभी मृतक लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है.
यह भी देखें
ट्रक और कार की भिंडत में ग्वालियर के 5 लोगों की मौत, नवविवाहित दंपति थे सवार
सड़क हादसे में 7 यात्रियों की मौत, वाहन खाई में गिरा