उज्जैन आज रचेगा इतिहास, भगवान काल भैरव पालकी में करेंगे नगर भ्रमण
उज्जैन आज रचेगा इतिहास, भगवान काल भैरव पालकी में करेंगे नगर भ्रमण
Share:

उज्जैन/ब्यूरो। डोलग्यारस पर मंगलवार को कालभैरव मंदिर से भगवान कालभैरव की सवारी निकलेगी। पहली बार सेनापति चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। शाम 4 बजे शाही ठाठ बाट के साथ सवारी शुरू होगी। मंदिर प्रशासक कैलाशचंद्र तिवारी ने बताया दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर आशीषसिंह मंदिर के गर्भगृह में भगवान कालभैरव को ग्वालियर से आई सिंधिया शाही की पगड़ी धारण कराकर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद सभा मंडप में भगवान के रजत मुखारविंद का पूजन कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया जाएगा।

मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल के जवान सेनापति को सलामी देंगे। कालभैरव मंदिर से शुरू होकर सवारी भैरवगढ़ जेल तिराहा पहुंचेगी। यहां जेल अधीक्षक उषा राज पालकी का पूजन करेंगी। इसके बाद सवारी नया बाजार, भैरवगढ़ नाका, माणक चौक, महेंद्र मार्ग होते हुए शिप्रा के सिद्धवट घाट पहुंचेगी। यहां वैकुंठ द्वार पर पुजारी शिप्रा जल से बाबा कालभैरव व चरण पादुकाओं का पूजन करेंगे।

सवारी बृजपुरा, जेल तिराहा होते हुए शाम 7.30 बजे पुन: मंदिर पहुंचेगी। सवारी में शस्त्र बल की टुकड़ी, बैंड, धार्मिक झांकियां, अखाड़े, हाथी, घोड़े, बग्घी, प्रबुद्धजन व नगरवासी शामिल रहेंगे। भगवान शिव के रुद्र अवतार कालभैरव मंगलवार को ग्वालियर के व्यापारी संदीप मित्तल के परिवार द्वारा भेंट की गई 16 किलो वजनी चांदी की पालकी में सवार होकर उज्जैन में नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। यह बारीक नक्काशीदार पालकी वाराणसी के कारीगारों ने आठ माह में तैयार की है।

वायरल फीवर होने पर दिखने लगते हैं ये लक्षण, होने के बाद करें यह काम

'भ्रष्ट मनीष सिसोदिया को पद से हटाओ..', दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर भाजपा का हस्ताक्षर अभियान

दिल्ली में विपक्ष की PM पॉलिटिक्स, आज पवार से लेकर येचुरी तक इन नेताओं से मिलेंगे नितीश कुमार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -