'उड़ता पंजाब' विवाद में निशाने पर आए निहलानी
'उड़ता पंजाब' विवाद में निशाने पर आए निहलानी
Share:

ड्रग्स पर बनी अनुराग कश्यप और विकास बहल की फिल्म 'उड़ता पंजाब ' को लेकर जारी विवाद एवं राजनीतिक रूप लिए जाने के बीच इन्डियन फिल्म एन्ड टीवी डायरेकटर एसोसिएशन ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर फिल्म के प्रति समर्थन जताया और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर निशाना साधा|

इस मौके पर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने कहा हमारा देश सऊदी अरब में तब्दील नहीं हो सकता जहाँ अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. कल तक पहलाज निहलानी सेंसरशिप के नियमों के खिलाफ मेरे साथ कंधे से कन्धा मिलाकर लड़े थे. आपने अभिव्यक्ति की आजादी के लिए साथ आने की अपील की.इस मौके पर अनुराग कश्यप, सतीश कौशिक, जोया अख्तर सहित कई फिल्म कलाकार मौजूद थे|

फिल्म मेकर्स ने एक स्वर में आवाज उठाई कि अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज अनुराग को निशाना बनाया जा रहा है, कल किसी और को बनाया जाएगा. अनुराग ने कहा हमें हर बार साबित करना पड़ता है कि हम ईमानदार हैं. पिछले दो साल से हर फिल्म को ट्रिब्यूनल में जाकर क्लियर करवाना पड रहा है. शाहिद ने भी फिल्म के सीन्स कट करने पर नाराजगी जाहिर की. फिल्म के सन्देश को समर्थन देने की जरूरत है. सूचना तकनीक के दौर में युवाओं को यह जानने का हक है की ड्रग्स का खतरा कितना बड़ा है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -