दलमा के दो हाथियों का शव खेत से बरामद
दलमा के दो हाथियों का शव खेत से बरामद
Share:

जमशेदपुर: जमशेदपुर के डिमना लेक के पास गेरुआ गांव में सोमवार को दो हाथियों को मृत पाया गया। ये दोनों हाथी दलमा से आए थे। इन दो हाथियों में एक मादा व एक बच्चा है, दोनों का शव खेत में पाया गया। एक ग्रामीण ने जब इसे देखा, तो तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।

इसके बाद दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के वन पदाधिकारी कमलेश पांडे व रेंजर आर पी सिंह, दल समेत वहां पहुंचे। जांच के बाद पाया गया कि खेतों में थाइमेट नामक कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि हाथियों के उत्पात को देखते हुए थाइमेट की अधिक मात्रा मिलाई गई थी। उसी के सेवन से हाथियों की मौत हुई। मौके पर ही हाथियों का पोस्टमार्टम किया गया लेकिन कारण अब तक पता नही चल पाया है।

हाथियों के विसरा को जांच के लिए रांची के फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। कमलेश पांडे ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गेरुआ गांव दलमा का तलहटी इलाका है, जहां हाथी अक्सर आते जाते रहते है। पिछले वर्ष भी हाथियों ने 4 घरों को तोड़ दिया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -