आप सभी को बता दें कि रियल लाइफ में सिंपल जिंदगी और ट्रेंडी कपड़ों को पसंद करने वाली ऐक्ट्रेस मीरा देवस्थले को अपने सीरियल के लिए ठीक इसके उलट ड्रेसअप करना पड़ता है. जी हाँ उन्हें शो में थोड़ा स्टाइलिश दिखना पड़ता है. खबरों के अनुसार कुछ दिन पहले ही उन्हें सीरियल 'उड़ान' के लिए करवा चौथ सीन शूट करना था, जिसके लिए उन्हें 15 किलो का लहंगा पहनना पड़ा था. जी हाँ, 21 साल की मीरा क्रिस्टल से सजे इस लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जो आप सभी ने देखा ही होगा. हाल ही में उन्होंने इसकी तस्वीर फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर की इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'पांच साल की उम्र में शुरू हुआ ड्रेसअप का खेल अभी भी जारी है.'
आप सभी को बता दें कि हाल ही में शो और अपनी ड्रेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 'उन्हें सेट पर हमेशा बेस्ट आउटफिट पहनने को मिलते हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फिलहाल उनका रियल लाइफ में शादी करने का कोई मूड नहीं है. 'मुझे ड्रेस पहनना और तैयार होना पसंद है, लेकिन रियल लाइफ में मेरी शादी में अभी बहुत टाइम बाकी है, इसलिए मुझे जब भी दुल्हन की तरह तैयार होने का मौका सेट पर मिलता है तो कोशिश करती हूं कि मैं बेस्ट लगूं.'
इसी के साथ करवा चौथ सीन के बारे में मीरा ने कहा, 'करवा चौथ का सीन शूट करने का अनुभव काफी शानदार रहा. इस खूबसूरत लहंगे को पहनकर मुझे दुल्हन जैसा एहसास हो रहा था. पूरे लहंगे का वजन 15 किलो था और उस पर काफी सारे क्रिस्टल जड़े हुए थे. मैंने इस बार कम गहने पहने. मेरी हेयरस्टाइल ट्रडिशनल थी, इसके लिए बालों को टाइट बन में बांधा गया था और उस पर गुलाब लगाए गए थे.'
विद्या बालन के कारण एकता कपूर ने हिना खान को दिया कोमोलिका का किरदार
इतने आकर्षक अंदाज में कभी नहीं देखा होगा इश्कबाज की इस एक्ट्रेस को
इस एक्ट्रेस को मिले अच्छी माँ ना होने के ताने, दिया मुंहतोड़ जवाब