एलिसिया को लेकर ट्रंप ने हिलेरी पर साधा निशाना
एलिसिया को लेकर ट्रंप ने हिलेरी पर साधा निशाना
Share:

वाॅशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व मिस यूनिवर्स एलिसिया मचाडो को लेकर अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा है कि धूर्त हिलेरी ने एलिसिया को अमेरिकी नागरिक बनने में मदद की थी, इसके पीछे हिलेरी का यह स्वार्थ था कि वह उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सके।

गौरतलब है कि आगामी नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा सभा लेने का तो सिलसिला जारी है ही, दोनों एक दूसरे पर निशाना भी साधने में लगे हुये है। इधर हिलेरी ने भी डोनाल्ड को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड महिलाओं का अपमान करते है और उन्हें यह नहीं पता नहीं रहता है कि कब कहा और किस तरह से बोलना है।

बताया गया है कि राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर डिबेट का आयोजन किया गया था। डोनाल्ड ने कहा कि हिलेरी ने एलिसिया के अतीत में झांके बगैर ही अमेरिकी नागरिक बनने में मदद की थी। हिलेरी ने डोनाल्ड का जवाब देते हुये यह कहा है कि एलिसिया अमेरिकी नागरिक है और वह राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेगी, देखते है उसे वोट डालने से कौन रोकता है।

अमेरिका के दो बड़े अखबारों ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के अयोग्य बताया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -