किम के साथ वार्ता के असफल होने पर ट्रंप का बड़ा बयान
किम के साथ वार्ता के असफल होने पर ट्रंप का बड़ा बयान
Share:

किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप की वार्ता के सफल असफल होने को लेकर चर्चा जारी है और इस पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है इस बीच ट्रंप ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया के साथ अगर वार्ता विफल होती है तो दक्षिण कोरिया के साथ युद्धाभ्यास तुरंत शुरू कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि वैसा नहीं होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास रोकने के अपने फैसले का ट्रंप ने ये कहते हुए बचाव किया है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के युद्धाभ्यास भड़काऊ और महंगे हैं. ट्रंप ने एक के बाद एक किये ट्वीट में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता के दौरान युद्धाभ्यास रोकने का उनका विचार था. उन्होंने कहा- ‘‘युद्धाभ्यास को रोकने का अनुरोध बातचीत के दौरान मैंने किया था क्योंकि वे काफी खर्चीले हैं और नेकनीयत से चल रही वार्ता के दौरान खराब मिसाल प्रस्तुत करते हैं. ये काफी भड़काऊ भी हैं.’

सिंगापुर में हुई इस मुलाकात को लेकर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने सफलता का दावा किया है. किम ने ट्रंप को प्योंगयांग आने का न्योता भी दिया था. साथ ही किम ने अमेरिका की यात्रा करने पर भी सहमति जताई थी. डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की ऐतिहासिक शिखर वार्ता की दक्षिण कोरिया ने और स्थानीय मीडिया ने ‘सदी की वार्ता’ करार दिया था. 12 जून को हुई इस ऐतिहासिक मुलाकात पर विश्वभर की नज़रे टिकी हुई थी .

तो क्या अमेरिका की अगली राष्ट्रपति होंगी किम कर्दशियन वेस्ट

किम से मुलाकात के बाद ट्रम्प ने बदले अपने बोल

डोनाल्ड ट्रंप ने दी जापान धमकी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -