Maruti Baleno से Toyota Glanza कितनी है दमदार, जानिए तुलना
Maruti Baleno से Toyota Glanza कितनी है दमदार, जानिए तुलना
Share:

भारत में Toyota Glanza लॉन्च हो गई है. Maruti Suzuki की Baleno बेस्ड Toyota Glanza के लॉन्च के बाद जापान की दिग्गज कार निर्माता भारत में प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में शामिल हो गई है. बता दें कि यह प्रीमियम हैचबैक Toyota Motor Corporation और Suzuki Motor Corporation के बीच हुई साझेदारी के तहत लॉन्च की गई है. Toyota Glanza, Maruti Suzuki Baleno फेस्टलिफ्ट से प्रेरित है, जिसे इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था. खास बात यहां यह है कि भारतीय बाजार में Toyota Glanza का सबसे बड़ा मुकाबला खुद Maruti Suzuki Baleno से है. आज हम आपको इन प्रीमियम हैचबैक कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से 

HF Deluxe IBS I3S से Bajaj Platina 110 H-Gear कितनी है सस्ती, जानिए तुलना

भारतीय बाजार में Toyota Glanza दो वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है. इनमें G और V वेरिएंट शामिल हैं. ये दोनों ही वेरिएंट्स ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं. Toyota Glanza G MT वेरिएंट की कीमत 7,21,900 रुपये है. वहीं, V MT वेरिएंट- 7,58,200 रुपये, G CVT  8,29,900 रुपये और V CVT वेरिएंट की कीमत 8,90,200 रुपये है.Maruti Suzuki Baleno के Sigma Petrol की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,58,602 रुपये, Delta Petrol की कीमत 6,36,612 और Zeta Petrol की कीमत 6,97.912 रुपये है. इसके टॉप एंड वेरिएंट Alpha Petrol AT की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8,90,212 रुपये है. Toyota Glanza में पावर के लिए 1197सीसी, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन BS-6 नार्म्स को फॉलो करता है. इसका G MT वेरिएंट का इंजन 6000 आरपीएम पर 89.7 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है.जबकि, G CVT, V MT और V CVT वेरिएंट्स का इंजन 6000 आरपीएम पर 82.9 की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. वहीं, इसका G MT वेरिएंट का इंजन 4400 आरपीएम पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि, G CVT, V MT और V CVT वेरिएंट्स का इंजन 4200 आरपीएम पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. Toyota Glanza में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT का भी विकल्प मिलता है.

अगर बाइक खरीदने का सोच रहे है तो, ये ब्रांड हो सकते है बेस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Maruti Baleno के दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट में ग्राहकों को CVT ऑटोमौटिक सिस्टम का भी विकल्प मिलता है. Toyota Glanza का G MT वेरिएंट 23.87 kmpl, V MT वेरिएंट 21.01 kmpl, G CVT वेरिएंट 19.56 kmpl और V CVT वेरिएंट 19.56 kmpl का माइलेज देता है. Maruti Baleno में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट में 1.3-लीटर DDIS डीजल इंजन दिया गया है जो 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है.Maruti Suzuki 2019 Baleno में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट सेंसर, ISOFIX चाइल्ड रिस्ट्रेन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Maruti Suzuki Baleno का 1.2-L VVT इंजन 19.56 kmpl, 1.2-L Dual Jet Petrol इंजन 23.87 kmpl और 1.3-L DDIS Diesel इंजन 27.39 kmpl का माइलेज देता है.Toyota Glanza के सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS+EBD+BA, Total Effective Control Technology बॉडी, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

भारत में Vespa Urban Club 125 हुई पेश, जानिए कीमत

Yamaha Niken है आकर्षक बाइक, जल्द भारत में होगी लॉन्च

मई महीने में ये शानदार स्कूटर्स हुई लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -