अगर बाइक खरीदने का सोच रहे है तो, ये ब्रांड हो सकते है बेस्ट
अगर बाइक खरीदने का सोच रहे है तो, ये ब्रांड हो सकते है बेस्ट
Share:

भारत में 2019 Suzuki Gixxer SF हाल ही में लॉन्च हुई है. Suzuki Motorcycle India ने अपनी 2019 Gixxer SF में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई नए फीचर्स को शामिल किया है. 2019 Suzuki Gixxer SF का भारतीय बाजार में KTM 125 Duke से कड़ा मुकाबला है. यहां बता दें कि KTM 125 Duke कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है. हालांकि, दूसरी कंपनियों के मुकाबले यह अब भी काफी महंगी है. आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. आगे जाने इस शानदार बाइक की ​तुलना विस्तार से 

TVS की सेल्स में आई गिरावट, जानिए कितने वाहन की हुई ब्रिकी

कंपनी ने इस दमदार 2019 Suzuki Gixxer SF को 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.2019 Suzuki Gixxer SF के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं. वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है. 2019 Suzuki Gixxer SF में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. 2019 Suzuki Gixxer SF की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 109,870 रुपये है. 125 Duke ABS की पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये थी. हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया है.

Honda अपनी BS-6 टू-व्हीलर इस दिन कर सकती है लॉन्च

प्राप्त जानकारी के अनुसार KTM 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 9,250 rpm पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 rpm पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. इसके अलावा इसमें ABS का स्टैंडर्ड फिटमेंट मिलता है. KTM 125 Duke में 43 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है. वहीं, बैक में 10-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. KTM 125 Duke के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है.

भारत में Bajaj की बिक्री इतने प्रतिशत बढ़ी

इन रंगो मे Yamaha MT-15 आई नज़र, ये होगी अन्य खासियत

Bajaj Platina 110 में होगी H-Gear की क्षमता, जानिए कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -