आसमान से बरसी आफत की बारिश, तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि
आसमान से बरसी आफत की बारिश, तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि
Share:

भोपाल। प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानो की मुसीबत बढ़ा रखी है। दरहसल 16 मार्च से पुरे प्रदेश में सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है। इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों खड़ी फसल ओले गिरने से अत्यधिक प्रभावित हुई है, किसानो को समय से पहले ही फसल को काटना पड़ा। गेहूं, चना और सरसों की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग द्वारा पिछले 24 घंटो से प्रदेश में ओरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है और अगले 2 दिन यानि 20 मार्च तक ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में अभी दो सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण ओलावृष्टि हो रही है। तेज आंधी के साथ 75KM तक हाई स्पीड में हवाएं चल रही है, जिससे काफि नुक्सान हो रहा है। मौसम विभाग द्वारा तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। शनिवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, उज्जैन के साथ चंबल संभाग में बारिश के आसार जताए गए है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

पिछले 24 घंटे में यहां​ हुई बारिश

सेंधवा 10 MM, शाहपुर 48 MM, भिंड 22 MM, बुरहानपुर 13 MM, कन्नोद 14 MM, घाटीगांव 24 MM, मेघनगर 18 MM, हरसूद 10 MM, पंचमढ़ी 22 MM, बादी 64 MM, रतलाम 21 MM, बीरपुर 17 MM, बैराड़ 30 MM, अमरकंटक 23 MM, बिरसा 51 MM, अमरवाड़ा 31 MM, पथरिया 24 MM, करंजिया 20 MM, निवाड़ी 14 MM, देवेंद्र नगर 13 MM, बिना 14 MM, बिरसिंगपुर 20 MM, बरघाट 58 MM, सिंगरौली 11 MM, पाली 12 MM में बारिश दर्ज की गई, इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टी भी हुई है।

'कश्मीर' बना ग्वालियर! वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

चंद्रशेखर ने बागेश्वर धाम सरकार को बताया 'पाखंडी', मचा बवाल

6 बच्चों के पिता के संग भागी दुल्हन, हैरान कर देने वाला है मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -