देखो भईया भीहड़ में तो बागी होते है डकैत मिलते है पारलियामेंट में... जब भी कभी टीवी पर हम इस संवाद को सुनते है तो हमारे जहन में सीधा साधा लेकिन छोटी कद काठी का एक गंभीर इंसान सामने आता है. जी हाँ हम बात कर रहे है. बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफ़ान खान की. इरफ़ान आज 49 साल के हो गए है. इरफ़ान उन अभिनेताओं में आते है जिन्होंने अपने अभिनय से हर वर्ग के युवा को प्रभावित किया. इरफ़ान पदम श्री जैसे कई अवार्ड जीत चुके है.
लेकिन इरफ़ान की शुरुआत काफी स्ट्रगल भरी थी. उन्होंने शुरूआती दिनों में फिल्म में सहायक अभिनेता के तौर पर ही काम किया. कभी फिल्म में वे विलेन बने तो कभी पैरेलल हीरो. इरफ़ान ने हर तरह के किरदार को निभाया. जहा लाइफ ऑफ पाई और पान सिंह तोमर में संजीदा रोल में नजर आये. तो वही नेमसेक और ए माइटी हार्ट जैसी फिल्मों में उन्होंने गंभीर भूमिका निभाई.
वही पीकू और संडे जैसी फिल्मो में वो कॉमेडी करते नजर आये. उन्होंने चन्द्रकान्ता और चाणक्य जैसे धारावाहिको में भी काम किया. आपको बता दे कि इरफ़ान की शादी सुतपा सिकंदर से हुई. उनके दो बेटे बाबिल और अयान है. इरफ़ान तीन फिल्म फेयर अवार्ड और एक नेशनल अवार्ड जीत चुके है.उन्होंने लंचबॉक्स, गुंडे, हैदर, पीकू और जुरसिक पार्क जैसी सुपरहिट फिल्मो में भी काम किया है.