3 स्टेप्स में करें खूबसूरत और आसान मेक-अप, लगेंगी सुंदर
3 स्टेप्स में करें खूबसूरत और आसान मेक-अप, लगेंगी सुंदर
Share:

अक्सर कहा जाता है कि महिलाएं तैयार होने में बहुत समय लगाती हैं क्योंकि उन्हें ड्रेस के साथ परफेक्ट मेकअप भी चाहिए और ट्रैंडी हेयरस्टाइल भी, लेकिन परफेक्ट मेकअप तभी होगा जब आप स्टेप बाए स्टेप करेंगी क्योंकि जरूरत से ज्यादा व गलत मेकअप आपको अजीब व भद्दा दिखा सकता है। सिंपल सॉबर मेकअप से भी आप ग्लैम लुक पा सकती हैं, बस आपको मेकअप टूल्स का सही व स्टैप वाइज इस्तेमाल करना आना चाहिए। आज हम आपको आसान व जल्दी होने वाले मेकअप टिप्स बताते हैं जो आपको ग्लैम लुक देंगे। 

* ब्रश अप : परफेक्ट मेकअप के लिए सही फेस ब्रश चुनना जरूरी है. इसके लिए आपको चाहिए. स्किन ब्रश फाउंडेशन ब्रश, ब्लैंडर, फेस पाऊडर और बड़ा व छोटा चिक ब्लशर. इसके अलावा आई ब्रश, आई शेडो के लिए एंजल ब्रश. साथ ही किट में रखें आईलाइनर , आईब्रो ब्रश, लिप ब्रश.

ऐसे करें :
स्किन टोन से मैच करती फांउनडेशन अपलाई करके ब्रश से अच्छे से समज कर लें फिर फेस पाऊडर व लास्ट में चिक ब्लशर का इस्तेमाल करें। इसके बाद आईब्रो पेंसिल, आईलाइनर व आई शेडो अप्लाई करें।

* लिप सर्विस : लिपस्टिक के बिना मेकअप कंप्लीट नहीं होता. अगर आप सिर्फ लिपस्टिक लगाती हैं तो भी चेहरे पर एक अलग शाइन दिखाई देती है. लिपस्टिक पेंसिल का इस्तेमाल करें, फिर लिपस्टिक लगाएं. लिप पर पहले बॉम लगाना ना भूलें. इससे माइश्चराइजर बरकरार रहेगा.  

* लास्ट टच : लास्ट टच में हल्के पिंक या मैचिंग स्किन टॉन से ब्लश करें. साथ ही क्लीनअप करना ना भूलें. दिन भर मेकअप करने के बाद इसे रात को रिमूव करना ना भूलें. इससे स्किन रीफ्रेश हो जाती है। आप टी ट्री ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये ब्रश बनाएगा आपके चेहरे को और भी चमकदार, जानिए कैसे

खूबसूरत और गोरी त्वचा पाना है तो अपनाएं रसोई की ये चीज़ें

सर्दियों में इस तरह रखें बालों को स्वस्थ और खूबसूरत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -