महिला फुटबॉल लीग के पहले ही दिन लगी तीन हैट्रिक
महिला फुटबॉल लीग के पहले ही दिन लगी तीन हैट्रिक
Share:

नई दिल्ली: देश की पहली फुटबॉल महिला लीग की शनिवार को यहां अंबेडकर स्टेडियम में शुरुआत हो गई जहां लीग के पहले ही दिन तीन हैट्रिक देखने को मिली. जहां लीग के पहले ही दिन तीन हैट्रिक देखने को मिली. पहले मुकाबले में ओड़शिा के राइंजिग स्टूडेंट क्लब ने एजल एफसी को 6-1 से पराजित कर दिया. 

ओड़शिा की तरफ से अंजू तमांग ने 13 वें और 88 वें,प्यारी शाशा ने 23 वें मिनट में गोल किए जबकि सष्मिता मलिक ने शानदार हैट्रिक लगाते हुए 41 वें, 77 वें और 90 वें मिनट में गोल दागे। विजेता टीम आधे समय तक 3-1 से आगे थी.

मुकाबले में शानदार हैट्रिक लगाने वाली सष्मिता को प्लेयर आफ द मैच के पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए की ईनामी राशि प्रदान की गई. दिन के दूसरे मैच में  ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेपियर इंस्टीट्यूट आफ टैक्नॉलाजी को 7-1 से हरा दिया. 

यूनियन की तरफ से कमला देवी ने बेहतरीन हैट्रिक लगाते हुए 44 वें, 62 वें और 83 वें मिनट में जबकि कश्मीना ने 71 वें, 88 वें और 90 वें मिनट में गोल कर हैट्रिक पूरी की.

वहीं प्रेमी देवी ने 77 वें मिनट में एक गोल किया. कमला देवी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार और पांच हजार रूपए की ईनामी राशि मिली.

और पढ़े-

अफ्रीका को हराकर श्रीलंका ने जीती सीरीज

बुमराह के गेंद पर धोनी ने छुड़ाए सबके पसीने

हाकी इंडिया लीग HIL में मुंबई की 4-3 से जीत

IND vs ENG T20: भारत को मिली पहले बल्लेबाजी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -