पितृपक्ष में चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, आप भी जानिए समयसारणी
पितृपक्ष में चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, आप भी जानिए समयसारणी
Share:

जबलपुर/ब्यूरो।  अनंत चतुर्दशी के कुछ दिन बाद ही पित्र पक्ष की शुरुवात हो जाएगी जिसके चलते जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 11 सितंबर से चलाई जा रही है। रेलवे ने गया जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए इस ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी कोच भी लगाए हैं , ताकि सफर में किसी तरह की दिक्कत ना आए।

जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के मध्य तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप के लिए चलाया जा रहा है। इस ट्रेन में 25 अगस्त से आरक्षण भी शुरू कर दिया गया है। आपको बता दे की गाड़ी संख्या 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10, 15, 20 एवं 25 सितम्बर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अनुग्रह नारायण रोड 15.10 बजे, डेहरी ऑनसोन 15.28 बजे, सासाराम 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18.10 बजे, मिर्जापुर19.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 20.55 बजे, मानिकपुर 23.55 बजे, अगले दिन सतना 00.55 बजे,मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे और 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी

गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 11, 16 एवं 21 सितम्बर को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे, मिर्जापुर 03.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05.25 बजे, सासाराम 06.45 बजे, डेहरी ऑनसोन 07.02 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07.13 बजे और 08.30 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी।

धूमधाम से मनाया जा रहा है राधाअष्टमी का पर्व, राधारानी का हुआ विशेष श्रृंगार

बड़े विवाद में घिरे BJP सांसद ने देवघर DC के खिलाफ दर्ज कराया देशद्रोह का केस

जल्द से जल्द करें इन प्रश्नों के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -