'सा रे गा मा पा' में जज की कुर्सी संभालेंगे बॉलीवुड की ये मशहूर सिंगर, बोले- 'सपना हुआ पूरा'
'सा रे गा मा पा' में जज की कुर्सी संभालेंगे बॉलीवुड की ये मशहूर सिंगर, बोले- 'सपना हुआ पूरा'
Share:

इस वर्ष टीवी चैनल जी टीवी 'सा रे गा मा पा' का नया सीजन वापस लेकर आ रहा है। म्यूजिक की दुनिया के कई दिग्गज कलाकार यहां जज की कुर्सी संभालेंगे। इनमें से एक अनु मलिक हैं। एवरग्रीन सिंगर-कंपोजर अनु मलिक, शो में जज की कुर्सी संभालेंगे। इनके साथ हिमेश रेशमिया एवं नीति मोहन होंगे। बता दें कि अनु मलिक, फिल्म इंडस्ट्री को कई लोकप्रिय हिट गाने दे चुके हैं। इनकी एक लेगेसी रही है। 'बॉर्डर' फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं' दर्शकों के बीच बहुत मशहूर हुआ था। 

वही देखा जाए तो अनु मलिक जब भी किसी रियलिटी शो को जज करते हैं तो उनकी प्रेजेंस से लोग बहुत इंप्रेस होते हैं। इनके मजाक और जोक पर हर कोई ठहाके लगाकर हंसता दिखाई देता है। 'सा रे गा मा पा' में भी अनु मलिक अपने इसी ह्यूमर को लेकर आएंगे तथा शो में चार चांद लगा देंगे, दर्शक ऐसी उम्मीद लगाकर बैठे हैं। शो में वापसी करने को लेकर अनु मलिक ने कहा- 'सा रे गा मा पा' में वापसी करना वो भी बतौर जज मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। ऐसा लग रहा है कि मैं घर वापसी कर रहा हूं। नए टैलेंटेड सिंगर्स को परखने के लिए मैं उत्साहित हूं तथा मैं चाहता हूं कि मेरी तरह सभी के सपने पूरे हों। 

आगे उन्होंने कहा- इस म्यूजिकल जर्नी में मैं लोगों को गाइड करने एवं नर्चर करने के लिए उत्साहित हूं। हिमेश और नीति के साथ मैं जज की कुर्सी शेयर करूंगा। दोनों ही बेहतरीन सिंगर्स हैं। कोशिश करूंगा कि इस बार भई मैं दर्शकों को अपने ह्यूमर से एंटरटेन कर पाऊं। मेरे लिए प्रतियोगियों की परफॉर्मेंस मायने रखती है। मैं चाबता हूं कि दर्शक एंटरटेन रहे।" बता दें कि शो के ग्राउंड ऑडिशन्स होने वाले हैं। 'सा रे गा मा पा' की टीम कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर एवं  चंडीगढ़ जाएगी, जहां से एक से बढ़कर एक नए टैलेंट को चुनेगी। अंत में मेगा राउंड होगा, जहां से लगभग 12-13 फाइनल कंटेस्टेंट्स चुने जाएंगे। फिर शो टेलीविज़न पर टेलीकास्ट होगा। 

यात्रा, पर्यटन और सोशल मीडिया

इंदौर के व्यक्ति ने केदारनाथ धाम में तोड़ा नियम, लगा 11000 का जुर्माना, मांगनी पड़ी लिखित माफी

बंगाल में सरेआम भाजपा कार्यकर्ता की चाक़ू मारकर हत्या! सत्ताधारी TMC के लोगों पर आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -