राजस्थान में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जारी, 3000 लोगों को लगा पहला डोज़
राजस्थान में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जारी, 3000 लोगों को लगा पहला डोज़
Share:

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जारी है. जयपुर के अग्रसेन अस्पताल में 18 दिसंबर से आरंभ हुए इस ट्रायल में अब तक 3000 लोगों को कोवैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टर मनीष जैन का कहना है कि हम यहां पर वैसे लोगों के ऊपर ट्रायल कर रहे हैं जो अपनी इच्छा से वैक्सीन लगवाना चाहते हैं. 

डॉक्टर मनीष जैन ने बताया कि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से कॉन्सेंट फ़ॉर्म भरवाया जाता है. उसके बाद उनका ब्लड प्रेशर और दूसरे टेस्ट होते हैं. किसी प्रकार की मेडिकल हिस्ट्री या कोरोना के लक्षण के संबंध में जानकारी जुटाई जाती है. फिर देखते हैं कि कहीं इनको पहले कोरोना तो नहीं हो चुका है.  डॉक्टर मनीष जैन ने कहा कि अब तक हमने जितने लोगों का यह डोज़ दिया गया है, उसमें से सिर्फ 15 फीसदी लोगों को उल्टियां या मिचली जैसे हलके लक्षण पाए गए हैं, जो के बेहद कम है. इसके अलावा वैक्सीन का किसी तरह का कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं देखा गया है.

डॉक्टर सीपी शर्मा ने कहा है कि स्वदेशी वैक्सीन होने के कारण उन्होंने इस वैक्सीन को चुना है और हमें लगता है कि सरकार ने सोच समझकर इसकी अनुमति दी है, इसलिए हम यहां पर वैक्सीन लेने आए हैं. वैक्सीन लगाने वाले लोगों के चेहरे पर संतोष देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे बड़ी राहत मिली हो.

FSSAI भोजन में वसा के स्तर को 5% से 3% तक देता है घटा

रिटेल फाइनेंस सपोर्ट बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ने कर्नाटक बैंक के साथ किया समझौता

सरकारी दस्तावेज़ों से एक 'झटके' में गायब हुआ 'हलाल' शब्द, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -