10वीं-12वीं की परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कब होंगी परीक्षाएं?
10वीं-12वीं की परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कब होंगी परीक्षाएं?
Share:

देहरादून: 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड ने परिवर्तन किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार, 9 अप्रैल 2022 को होने वाली परीक्षा अब 19 अप्रैल को होगी। शिक्षा निदेशक के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।

वही अब 9 अप्रैल को होने वाली 10वीं संस्कृत एवं 12वीं की अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र, कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान विषयों की परीक्षाएं 19 अप्रैल को होगी। पहली पाली में परीक्षा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एग्जाम होगी। बता दे कि बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से आरम्भ होंगी। जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। हाईस्कूल के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए प्रातः 7.30 बजे परीक्षा कक्ष में मौजूद होना होगा। जबकि इंटर के विद्यार्थियों को दोपहर 1.30 बजे मौजूद होना होगा। जिन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त वक़्त दिया जाएगा।

वही दूसरी तरफ हाल ही में अदालत ने 10वीं एवं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई की तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं तथा 12वीं कक्षा की 'ऑफलाइन' बोर्ड परीक्षा कैंसिल किए जाने की मांग वाली याचिकाओं को स्थगित कर दिया.

आदिवासी आबादी के लिए शिक्षा की चुनौती को केंद्र ने मिशन मोड में लिया: अर्जुन मुंडा

10वीं-12वीं के छात्रों को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, CBSE परीक्षा पर सुनाया ये बड़ा फैसला

रद्द होंगी 10वीं-12वीं बोर्ड की फिजिकल परीक्षाएं ? सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी नज़रें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -