महिला को अपने ही हक़ के पैसे मांगना पड़ा भारी
महिला को अपने ही हक़ के पैसे मांगना पड़ा भारी
Share:

मुरैना। अपनी ही तनख्वाह मांगना महिला को भारी पड़ गया। घटना मुरैना के गांधी कॉलोनी की है, झाड़ू-पोछा करने वाली दिव्यांग ने अपने मालिक से तनख्याह मांगी तो मालिक ने उसे तनख्याह देने से तो इनकार कर दिया, साथ ही उसके साथ मारपीट की और उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने की धमकी भी दी। 

जानकारी के मुताबिक़ एक महिला जो घरों में झाड़ू-पोछा और बर्तन मांजने का काम करती है, उसने अपने मालिक से अपना काम करने की तनख्वाह मांगी, जिससे वह अपना घर खर्च उठती है और वह पैसा उसके हक़ का है, फिर भी मालिक ने तकरीबन 2 घंटे तक उस महिला को बंधक बनाए रखा और उल्टा उस पर ही सोने की चेन चोरी करने का आरोप लगा दिया। 

चेन चोरी करने का आरोप लगाकर उस महिला के मालिक ने उसे करीब 3 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठाए रखा, साथ ही उसे धमकी भी देता रहा की उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा देगा। महिला का कहना है कि इतनी देर उसे  बंधक बनाए रखने से उसके बच्चे भूख से बिलखते रहे। वहीं इस मामले में मुरैना पुलिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

शहर में बढ़ रहा चोरों का कहर, एक रात में 3 वारदातों को दिया अंजाम

जेवर चमकने का झांसा देकर ठगी करने वाले 3 ठग गिरफ्तार

आईपीएल पर सट्टा लगवाने वाला बुकी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -