'हवा निकल गई' ! राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में किया 'पत्रकार' का अपमान ? वायरल हो रहा Video
'हवा निकल गई' ! राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में किया 'पत्रकार' का अपमान ? वायरल हो रहा Video
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी समय से केंद्र सरकार पर बोलने न देने और आवाज़ दबाने का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन, अब खुद राहुल गांधी पर एक पत्रकार की आवाज़ दबाने का आरोप लगा है। दरअसल, सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद सांसदी खत्म होने के कारण आज शनिवार (25 मार्च) की दोपहर को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहली प्रेस वार्ता की, इस दौरान राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर जमकर आरोप लगाए।

 

इसके साथ ही, राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं और इसका उदाहरण समय-समय पर सामने आता रहता है। इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने राहुल गांधी से ऐसा सवाल पूछ लिया कि वो भड़क उठे। इसके जवाब में राहुल गांधी ने पत्रकार पर सीधे भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगा दिया और उनका अपमान भी कर दिया। दरअसल, राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार उनसे पुछा कि, 'राहुल जी जो जजमेंट आया, उस पर भाजपा ने कहा है कि आपने OBC का अपमान किया। वो पूरे देश में प्रेस वार्ता की तैयारी कर रही है। इस पर आपका क्या कहना है?'

पत्रकार का यह सवाल सुनकर राहुल गांधी भड़क गए। उन्होंने कहा कि, 'पहला आपका अटेम्पट वहां से आया, फिर यहां से। आप सीधे भाजपा के लिए क्यों काम कर रहे हो? थोड़ा घूम-घामकर पूछो। राहुल ने कहा कि, 'यदि आप भाजपा के लिए काम करना चाहते हैं, तो भाजपा का सिंबल अपने चेस्ट पर लगाएं। फिर मैं आपको जवाब दूंगा। पत्रकार दिखने का नाटक न करें... हवा निकल गई?' 

राहुल गांधी के इस रवैये का सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है, लोग कह रहे हैं कि, पत्रकार के सवाल में ऐसी भी क्या गलती थी, जो उसे इस तरह अपमानित किया गया। विभूति सिंह ने लिखा कि, पहले ओबीसी समाज का अपमान किया, फिर अदालत का अपमान किया, अब पत्रकारों का अपमान करो, पत्रकार ने सवाल तो साधारण सा पूछा था, झुँझलाहट और बौखलाहट साफ ज़ाहिर हो रहा है, अब ये आगे भी ऐसे ही पेश आएँगे। गिरीश ने लिखा कि, 'इनका एग्रेशन देखिए, प्रेस का फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन पूरा दबाया जा रहा है, ये है इनकी डेमोक्रेसी, हद हो गई हाइपिक्रेसी की।' दलीप पंचोली ने लिखा कि, 'जो इनसे इनके एजेंडे में ना सेट होने वाला सीधा सवाल पूछ ले उस पत्रकार को भाजपा के लिए काम करने वाला या भाजपा से डरा हुआ बता दो'। 

मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त बिजली ! 6 साल पूरे होने पर योगी सरकार ने जनता को दिया ये तोहफा

राहुल गांधी के किन बयानों पर मचा है बवाल, जानिए उनमे कितना सच-कितना झूठ ?

3 बार सुप्रीम कोर्ट में 'माफ़ी' मांग चुके हैं राहुल गांधी, राहत भी मिली, लेकिन इस बार क्या हुआ ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -