घाटी में फिर हिंसक हालात, लगाया कर्फ्यू
घाटी में फिर हिंसक हालात, लगाया कर्फ्यू
Share:

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में जहां सेना के ब्रिगेड क्षेत्र में आतंकियों ने हमला कर दिया तो दूसरी ओर आतंकियों की अन्य टोलियों के अन्य स्थानों पर बिखरने की जानकारी मिली है। मगर इसी बीच राज्य में फिर से हिंसा का वातावरण फैलने के हालात बन गए हैं।

दरअसल यहां के बारामुला, पुलवामा, श्रीनगर व अन्य क्षेत्रों में अलगाववादियों ने रैलियों का आयोजन किया है। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसे में अलगाववादियों की प्रस्तावित रैलियों को नाकाम कर दिया। तो दूसरी ओर शोपियां जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

अगाववादियों द्वारा हड़ताल भी बुलाई गई है। जिसके कारण हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। अब यहां पर पुलिस और सेना का पहरा है। अलगाववादियों को पहले ही पकड़ लिया गया है। जिसमें मीरवाईज, उमर फारूक, मोहम्मद यासीन मलिक शामिल हैं।

कफ्र्यू से वाहनों का परिवहन, स्कूल, महाविद्यालय, लोगों के कारोबार व अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे पैट्रोलियम की उपलब्धता के स्थान बंद से प्रभावित हैं और यहां स्थिति काफी मुश्किलभरी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -