यूपी में गरीबों को मिलता रहेगा फ्री राशन, प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

यूपी में गरीबों को मिलता रहेगा फ्री राशन, प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता पर दोबारा काबिज होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. शपथ ग्रहण के अगले दिन ही यानी आज उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल के साथ पहली बैठक की. इस बैठक में योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है. कोरोना महामारी के संकट काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेस वार्ता में इस फैसले का ऐलान किया है. दरअसल, ऐसा पहले से कहा जा रहा था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में मुफ्त राशन को 3 महीने तक बढ़ाने का प्रस्ताव आ सकता है. वहीं, कैबिनेट मीटिंग पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि योगी 2.0 की आज पहली कैबिनेट मीटिंग है और आज की इस बैठक में संभव है कि कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा और विभागों के वितरण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है. 

बता दें कि शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम और डिप्टी सीएम सहित योगी कैबिनेट में 53 दिग्गज हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति के कई मिथक तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली है. 

भाजपा MLA शंभु लाल चकमा को जान से मारने की धमकी, विधायक ने की थी मदरसे बंद करने की मांग

योगी सरकार 2.0 में मंत्री बने स्वतंत्र देव सिंह, अब कौन होगा यूपी का भाजपा अध्यक्ष ?

हरियाणा में AAP की एंट्री से बढ़ी कांग्रेस की टेंशन, नेताओं को लामबंद करने में जुटे सोनिया गांधी और राहुल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -