सीईओ पद पर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले विश्व के टॉप 100 लोगो में तीन भारतीय मूल के
सीईओ पद पर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले विश्व के टॉप 100 लोगो में तीन भारतीय मूल के
Share:


नई दिल्ली : सीईओ पद पर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले विश्व के टॉप 100 लोगो की इक्विलर कम्पनी द्वारा  तैयार लिस्ट में दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शीर्ष 100 सीईओ में तीन भारतीय मूल के हैं। इनमें पेप्सीको की इंदिरा नूई, ल्योनडेलबेसल के भावेश पटेल और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला शामिल हैं। 

साथ हम आपको बता दे कि नूई व पटेल ने टॉप 10 में जगह बना ली है। केमिकल कंपनी ल्योनडेलबेसल के सीईओ भावेश पटेल छठे पायदान पर हैं। उनका सालाना वेतन पैकेज 2.45 करोड़ डॉलर यानी करीब 161.7 करोड़ रुपये है। तथा नूई 2.22 करोड़ डॉलर यानी करीब 144.3 करोड़ रुपये के साथ सूची में आठवें स्थान पर हैं। 

नडेला 26वें नंबर पर हैं। उन्हें 1.83 करोड़ डॉलर यानी  118.95 करोड़ रुपये के लगभग वेतन मिलता है जबकि इस सूची में औरेकल कॉर्प के मार्क वी हर्ड और साफरा ए काट्ज टॉप पर हैं। दोनों को-सीईओ का वेतन बराबर है। कंपनी से इन्हें 5.32 करोड़ डॉलर करीब 345.8 करोड़ रुपये मिलता है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -